चार दिन से बैक की लिंक फैल, आमजन परेशान, जवाबदार खामोश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
नोटबंदी के बाद बरझर क्षेत्रीय नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक में शनिवार से बीएसएनएल की लाइन बंद होने से आमजन की दिक्कतों में इजाफा हो गया। ग्रामीणों ने 500 व एक हजार के नोट तो जमा करा दिये परन्तु अब नये नोट लेने के लिए रोज चक्कर काट रहे हैं। वही गरीब तबके के लोग दो हजार रूपये के 500-1000 के नोट बदला ने को लेकर सवेरे रोज बैंक आकर देर शाम को बैंकों के बाहर खड़े रहकर थक हार कर खाली हाथ अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में गांव की जनता ने लिंक सेटेलाइट से प्रारंभ करने की मांग जिला प्रशासन से की है। भारतीय बैंक संघ के निर्णय की भी हवा निकल रही है। वही बीएसएनएल की लाइन चार दिन बाद भी नही चालू कर पाए, जबकि शासन के निर्देश थे कि किसी भी तरह बैंकों की लिंक बंद नहीं होना चाहिए, परन्तु आज चार दिन से लिंक बंद होने से कोई जवाबदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। मंगलवार को भी दिनभर कस्बे की नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक बरझर के कर्मचारी बैंक कार्यों में व्यस्त रहे। यही हाल रहा तो आखिर जमकर्ता लोग अपने रुपए लेने के लिए कब तक तरसते रहेंगे? देखने की बात यह है कि 500 और 1000 रुपये के नोटबंद होने के बाद बैंकों में अभी भी भीड़ कम नहीं हुई और चार दिन से लिंक फेल होने से लोगों का सब्र टूटने लगा हैं। लोगों के पास आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए रुपए नहीं है, वहीं इसके विपरीत कुछ लोग अपने पुराने नोटों को कम दाम पर चलाने को मजबूर हैं, लेकिन बैंक को इसकी परवाह नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.