चार ग्रामीणों की सड़क दुर्घटना की मौत पर विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना की व्यक्त

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ से 10 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र सागौटा निवासी एक आदिवासी परिवार जो कि गुजरात में मजदूरी करने गया था घर के मुखिया सहित सड़क दुर्घटना में 4 की मौत होकर एक बच्ची चमत्कारिक रूप से बच जाने के समाचार है क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

हमारे संवाददाता को ग्राम सरपंच तथा सचिव ने बताया कि रेलेसिंह पिता चीडु भील अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को लेकर गुजरात मजबूरी के लिए गया हुआ था विगत सप्ताह वह बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए मोटरसाइकिल पर पत्नी तथा तीन बच्चों को लेकर जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण रेलेसिंह तथा उसकी पत्नी तथा दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची चमत्कारिक रूप से दूर गिरी जिसे हल्की चोटें आई मगर वह जीवित बच गई ग्राम में सूचना मिलने पर अन्य परिजन गुजरात गए तथा चारों शवों को ग्रह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार किया। हदय विदारक घटना जिसमें लगभग पूरा परिवार समाप्त हो गया की जानकारी क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया को मिली तो वे शोक संतप्त परिवार से जाकर मिली तथा शोक व्यक्त किया दुर्घटना में एकमात्र जीवित बची बच्ची से मिली जिसका पालन पोषण मृतक के भाई का परिवार कर रहा है उन्होंने विधायक निधि से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया अन्य शासकीय मदद हेतु प्रयास करने हेतु सरपंच तथा सचिव को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.