चारभुजा मंदिर में डोल ग्यारस का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर धूमधाम से मनाया

May

विजय मालवी, खट्टाली

अलीराजपुर जिले के ग्राम बड़ी में स्थित प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर में डोल ग्यारस पर्व उत्साह पूर्वक सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाया गया। पूरे ग्राम में सन्नाटा था सभी व्यापारियों ने स्वेच्छिक रूप से अपना व्यवसाय बंद रखा एवं सुबह साढ़े 5 बजे से मंदिर में पांच-पांच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ दर्शन वंदन किये। सुबह मंदिर में परिसर में 6:30 बजे मंगला आरती हुई जिसके पश्चात 9:30 बजे श्रंगार आरती हुई। इसी कड़ी में 12:30 बजे राजभोग आरती काफी उत्साह पूवर्क सम्पन्न हुई। राजभोग आरती के पश्चात प्रशादी का वितरण हुआ। अलिराजपुर ज़िले के ग्राम बड़ी खट्टाली में 98 वर्ष पुराना चारभुजा का मंदिर स्थापित है। ग्रामीणों का मानना है की इस मंदिर में यदि डोल ग्यारस को कोई भी मन्नत लेता हे तो भगवान चारभुजा उसकी मन्नत पूरी करते है। जोबट अनुविभाग के एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया एवं एसडीओपी श्री बिलवाल जोबट ने काफ़ी सक्रिय होकर मुस्तेदी से सुबह 6 बजे तहसीलदार श्री पटेल जोबट नायब तहसीलदार वंदना किराडे पटवारी नितेश अलावा पुलिस विभाग द्वारा खट्टालि चोकि प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, सोबरन पाल ने पुलिस स्टाफ़ के साथ काफ़ी सक्रिय होकर अपनी अपनी ड्यूटी निभाई। ग्राम में प्रथम बार यह देखा गया की आज भीड़ बहुत कम थी तथा जो लोग बाहर से मध्य प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से डोल ग्यारस पर आते थे। वे इस बार नहीं आए ग्राम में चारो ओर प्रशासन ने बेरिकेडिंग कर दिए थे। जिस कारण बाहर से आना सम्भव नहीं था।