चयनित विद्यार्थियों को विशेष भर्ती अभियान के आमंत्रण पत्र वितरित किए

0

आलीराजपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस क्रांतिकारी शहीद छीतुसिंह किराड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के अंतर्गत फरवरी माह में आयोजित विशेष भर्ती अभियान के तहत विभिन्न कंपनियां के द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम आमंत्रण पत्र वितरित किए गए इन आमंत्रण पत्रों  का वितरण जिला पंचायत अध्यक्षा हजरी बाई खरत, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष गिरिराज मोदी , सामाजिक प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अल्पना बारिया के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि चयनित विद्यार्थियों को जिन कंपनियों ने आमंत्रण पत्र जारी किया उनको ज्वाइन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया  तथा उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती खरत के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  ईमानदारी से मेहनत करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत गिरिराज मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम और धैर्य के साथ में आगे बढ़ते रहना चाहिए ।कार्यक्रम में  जयपालसिंह खरत ने मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और अपने भविष्य को सुनहरा बनाना चाहिए । कार्यक्रम में  महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर अमित गढ़वाल ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान के तहत महाविद्यालय में 359 विद्यार्थियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए इंटरव्यू दिए  थे  जिसमें से कंपनी के द्वारा 159 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिन्हें आज प्रथम आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.