घर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया

0

बड़वानी से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाँक 18/04/2022 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मुलचंद चौहान निवासी राधाकृष्ण कालोनी दशहरा मैदान बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हुँ, तथा कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सेंधवा में पदस्थ हुँ। दिनाँक 14/04/2022 को मै अपने परिवार सहित घर का ताला लगाकर लडकी की शादी की बात को लेकर राजस्थान एवं उज्जैन चल गये थे, दिनाँक 18/04/2022 को घर वापस आये, तो पडौसी निशा पाण्डें ने बताया कि आपके घर का ताला टुटा है,चोरी होने की आशंका है,तो मैने घर के अंदर जाकर देखा तो सामन बिखरा पडा था, गोदरेज खुली थी,जिसके अंदर रखे जेवर देखे तो नही थे, कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर अलमारी मे रखे सोने चाँदी के जेवर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 277/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा:– प्रकऱण की गम्भींरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बडवानी श्री दिपक कुमार शुक्ला के दिशा निर्दशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव ,थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक श्री शंकरसिह रघुवंशी के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गये मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से टीम गठित की गई ,जो गठित टीम द्वारा सायबर सेल बडवानी की मदद से अज्ञात आरोपियों की गिरप्तारी एवं चोरी गये मश्रुका की बरामदगी के लगातार प्रयास किये जाकर आरोपी इमरान उर्फ बाचका पिता शेख खालिद उम्र 27 वर्ष निवासी अजमेर नगर खडी पट्टी धुलिया महाराष्ट्र को गिरप्तार किया गया, जिसे सख्ती पुछताछ करते आरोपी इमरान उर्फ बाचका ने फरार आरोपी शाहरुख पिता रसीद पठान व सध्दाम पिता शेख फारुख मनीयार निवासी धुलिया के साथ धुलिया से बस में बैठकर बडवानी आये व उपरोक्त नकबजनी करना स्वीकार किया तथा चोरी के जेवरात को  सुरत में सुनार के यहाँ बेचना बताया। आरोपी इमरान उर्फ बाचका के मेमोरण्डंम कथन के आधार पर सुरत गुजरात जाकर आरोपी प्रितम कुमार पिता नाहरसिंह मेहता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बंर 15 बडी  होलीका थाना देवगढ राजस्थान हाल अभिभाव सोसायटी पाण्डेसर सुरत गुजरात से 3 नग सोने की अगुंठियाँ, 1 नग सोने की चैन, 1 नग सोने के टाप्स, 1 नग सोने की लटकन वाली टाप्स, 1 नग सोने के मोती व पेंडिल वाला मंगलसुत्र, 1 नग सोने का हार कुल किमती करीब 2 लाख 50 हजार रुपये का जप्त किया गया तथा आरोपी प्रितम को गिरप्तार किया गया। गिरप्तारशुदा दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया,जहाँ से आरोपी इमरान उर्फ बाचका को जेल भेजा गया। आरोपी इमरान उर्फ बाचका पिता शेख खालिद उम्र 27 वर्ष निवासी अजमेरा नगर खडी पट्टी धुलिया महाराष्ट्र का आदतन अपराधी होकर इसके विरुध्द महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न थानों पर नकबजनी,चोरी व  लुट के कुल 16 मामले दर्ज होना पाया गया है। 

         इसी प्रकार घटना दिनाँक 18/08/2022 जयपुरिया स्कुल बायपास रोड बडवानी से अज्ञात बदमाश  प्राचार्य के कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे नगदी 90 हजार रुपये व  केमरा चोरी कर ले गये थे, फऱियादी मुकेश पिता मंशाराम कुशवाह निवासी रुखमणी नगर बडवारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 643/2022 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया , विवेचना के दौरान आरोपी सेना पिता रसुल भील उम्र 50 वर्ष निवासी माल फलिया सामलाकुण्डं तहसील भाबरा जिला आलीराजपुर (2) अमरसिंह पिता समना भील उम्र 32 वर्ष निवासी माल फलिया सामलाकुण्डं तहसील भाबरा जिला आलीराजपुर (3) मनुभाई पिता फखरुभाई भील उम्र 60 वर्ष निवासी पानीबडिया फल्या ग्राम नवानगर जिला दाहोद गुजरात को गिरप्तार किया गया जिन्होने बताया कि घटना दिनाँक 18/04/2022 को फरार आरोपी(1) शंकर पिता हेम भील निवासी कोराडोंगरी फलिया ग्राम काटु थाना दानपुरजिला दाहोद गुजरात (2) भानु उर्फ भानिया पिता मनुभाई भील निवासी नवानगर थाना गरबडा  जिला दाहोद गुजरात(3) छतरसिह उर्फ सतीष पिता भारतसिंह भील निवासी ग्राम सेमलिया थाना गरबडा जिला दाहोद गुजरात(4)सदु उर्फ चंदु पिता रालु भील निवासी ग्राम पानी बाडिया नवानगर थाना गरबडा जिला दाहोद गुजरात के साथ मिलकर चार पहिया वाहन से बडवानी आकर उपरोक्त स्कुल से 90 हजार रुपये नगदी व केमरा चोरी कर ले जाना बताया, गिरप्तारशुदा आरोपियों से 9 हजार रुपये बरामद किये गये। गिरप्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। इन आरोपियों के द्वारा छेगाँव माखन जिला खंडवा भी स्कुल में ग्रह भेदन की घटना दिनाँक 18/08/2022 की रात्री में की है, जो इनके विरुध्द थाना छेगाँव माखन जिला खंडवा में अपराध क्रमाँक 354/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द है। 

विशेष भूमिकाः—निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, उनि वीरबहादुरसिंह चौहान, उनि रितेश खत्र सायबर सेल, सउनि विक्रमसिंह किराडे, प्रआऱ 229 जगजाधसिंह, प्रआऱ 70 शेलेन्द्रसिंह, प्रआऱ योगेश पाटील सायबर सेल, आर 407 संदेश ,आऱ 279 चेतन , आऱ 127 यादवेन्द्र, तथा सायबर सेल के  आऱक्षक विशाल दसौधी, आऱक्षक  अरुण मुजाल्दा, आऱक्षक मडिया डावर, आऱक्षक अर्जुन नरगाँवे।

अपराध क्र.- 277/2022                 धाराः- 457,380 भादवि  

गिरफ्तार आरोपी का नामः- (1) इमरान उर्फ बाचका पिता शेख खालिद उम्र 27 वर्ष निवासी अजमेरा नगर  खडी पट्टी धुलिया महाराष्ट्र

(2) प्रितम कुमार पिता नाहरसिंह मेहता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बंर 15 बडी 

होलीका थाना देवगढ राजस्थान हाल अभिभाव सोसायटी पाण्डेसर सुरत गुजरात 

फरार आरोपी का नामः (1) शाहरुख पिता रसीद पठान निवासी धुलिया महाराष्ट्र 

(2) सध्दाम पिता शेख फारुख मनीयार निवासी धुलिया महाराष्ट्र

 जप्ती मश्रुका/किमतः- 3 नग सोने की अगुंठियाँ, 1 नग सोने की चैन, 1 नग सोने के टाप्स, 1 नग सोने की लटकन 

वाली टाप्स, 1 नग सोने के मोती व पेंडिल वाला मंगलसुत्र, 1 नग सोने का हार कुल किमती  करीब 2 लाख 50 हजार रुपये 

आरोपी इमरान का अपराधिक रिकार्ड– इसके विरुध्द महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न थानों पर नकबजनी,चोरी व  लुट  के कुल 16 मामले दर्ज है।

अपराध क्रमाँक 643/2022                   धारा 457,380 भादवि

गिरफ्तार आरोपी का नामः-(1) सेना पिता रसुल भील उम्र 50 वर्ष निवासी माल फलिया सामलाकुण्डं तहसील  भाबरा जिला आलीराजपुर 

(2) अमरसिंह पिता समना भील उम्र 32 वर्ष निवासी माल फलिया सामलाकुण्डं तहसील भाबरा जिला आलीराजपुर

(3) मनुभाई पिता फखरुभाई भील उम्र 60 वर्ष निवासी पानीबडिया फल्या ग्राम नवानगर जिला दाहोद गुजरात

फरार आऱोपी:–  (1) शंकर पिता हेम भील निवासी कोराडोंगरी फलिया ग्राम काटु थाना दानपुर जिला दाहोद गुजरात

(2) भानु उर्फ भानिया पिता मनुभाई भील निवासी नवानगर थाना गरबडा जिला दाहोद गुजरात

(3) छतरसिह उर्फ सतीष पिता भारतसिंह भील निवासी ग्राम सेमलिया थाना गरबडा जिला दाहोद गुजरात

(4)सदु उर्फ चंदु पिता रालु भील निवासी ग्राम पानी बाडिया नवानगर थाना गरबडा 

जिला दाहोद गुजरात

जप्ती मश्रुका/किमतः- नगदी 9 हजार रुपये

Leave A Reply

Your email address will not be published.