घरों में शौचालय बनाकर महिलाओं का सम्मान बचाए जाए : माधौसिंह डावर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अगर समाज मे महिलाओं का सम्मान बचाना है तो हर घर मे शौचालय बनाना आवश्यक है। अगर शौचालय हर गांव के घरों में बन जाए तो स्वत: ही महिलाओं का सम्मान बच जाएगा। यह बात शनिवार को ग्राम टेमाची मे विशेष ग्रामसभा मे क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने कही। साथ ही विधायक डावर ने कहा कि शासन द्वारा पात्र हितग्राही को शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपए हितग्राही के खाते में डाल रहे हैं, हर घर में शौचालय बने इसके लिये हर गांव में निगरानी समिति बनाई जा रही है। यह समिति सतत निर्माण कार्य पर निगरानी रखेगी। साथ ही विधायक डावर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना, मजदूर सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर टेमाची के सरपंच जगतसिंह ने आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं उपस्थित ग्रामवासियों को नशा से मुक्ति का आग्रह किया। विधायक ने किसानों को उन्नत कृषि यंत्र, गैस टंकी-चूल्हे का वितरण किया। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ भूरसिंह रावत, कृषि विस्तार अधिकारी खोडे, मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, आजीविका मिशन के प्रशांत मेहता समेत ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.