घटिया विद्युत केबल लगने से जहां-तहां टूटकर गिर रहे तार

0

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ सहित ग्रामीण अंचलों में बिजली विभाग द्वारा स्टेट समय से लगे तारों को निकालकर केबल लगाई गई तब से ग्रामीणों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी भी बड़े काम से परेशान नजर आ रहे है। सोमवार को हल्की बारिश क्या शुरू हुई आम्बुआ कस्बे मे लगी केबल ऐसे टूटने लगी मानो लकड़ी की बनी हो। जिस समय ठेकेदारों द्वारा तार निकालकर केबल लगाने का कार्य शुरू किया गया था। हल्की किस्म की केबल को लेकर कई समाचार भी प्रकाशित किए गे। इसका असर भी देखने को मिला था, सिंगल केबल की जगह दूसरी केबल फिर डाली गई । मगर वह मात्र औपचारिकता मात्र सिद्ध हुई जिसका परिणाम सोमवार को हल्की सी बारिश हुई और केबल टूटने लगे, जिसे कर्मचारियो द्वारा ठीक की गई। मगर यह सब कब तक चलता रहेगा। सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी इस ज्वलंत समस्या पर आखिर कब ध्यान देंगे, आसपास के रहवासी विद्युत तारों के लगातार गिरते रहने से भय में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.