घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 
वर्ष भर तक डांडिया रास का इंतजार करने वाले तथा माता जी की आराधना करने वालों का इंतजार समाप्त हुआ तथा शारदीय नवरात्र का शुभारंभ के साथ ही रात्रि में गुजराती गरबा नृत्य का मनमोहक आयोजन प्रति रात होगा। आज शरदीय नवरात्र का शुभारंभ मंदिरों तथा घरों में घट स्थापना के साथ किया गया कई मंदिरों में जवारे भी बोये जाते हैं माता जी के नो स्वरूपों का प्रतिदिन विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाता है आम्बुआ में टेकरी वाली अंबे माता मंदिर हथिनेश्वर महादेव प्रांगण में स्थित अंबे माता मंदिर, मेलडी माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर, बालक छात्रावास परिसर तथा समीप ग्राम बोरझाड़ मे श्री रणछोड़राय मंदिर प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, बावड़ी, आगोनी, देकालकुआ, सेवड़, हीरापुर, आदि में ग्रामीण माताजी की मूर्ति की स्थापना कर नो दिवसीय पूजा अर्चना कर गरबा खेलते हैं वहां भी मंडप सजाऐ गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.