जितेंद्र वाणी @ नानपुर
घंटो चली मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग ने पब्लिक की मदद से एक साल की उम्र के तेंदुए शावक को सुरक्षित निकाल लिया है प्रारंभिक परीक्षण के बाद तेंदूऐ को जंगल मे छोड दिया गया है । गौरतलब है कि पानी पीने के लिए कुंऐ मे उतरा तेंदूआ बाहर निकल नही पाया था सुबह ग्रामीणो ने इसे देखा ओर वन विभाग को इसकी सूचना दी .. उसके बाद इसका रेस्क्यू शुरु किया गया .. आजादनगर से पिंजरा बुलवाया गया ओर दज॔नो लोगो ओर वन कर्मीयों की मदद से भारी प्रयासो के बाद तेंदूआ को निकाला गया । मोके पर डी एफओ गोपाल कछावा सहित वन विभाग के आला अधिकारी ओर कम॔चारी मौजूद थे ।