ग्राम सभा ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में संपन्न अनेक मुद्दों पर खुलकर चर्चा

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली की ग्राम सभा ग्राम पंचायत प्रांगण में संपन्न हुई ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर नेकी। इस अवसर पर जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, जनपद अध्यक्ष जोबट के प्रतिनिधि भूपेंद्र भूरिया, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत जोबट के पायस मेडा, ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के उपसरपंच शुभम मेहता,पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा, विजय मालवी आकाश आगाल, बिलाल खत्री,  सुल्तान खत्री,रॉबिन, सरदार,अजय शर्मा ,इंदरसिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं पर जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने शासन की विभिन्न योजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला एवं नशा मुक्ति पर ग्राम सभा में खुलकर चर्चा की।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर की मंशा से अवगत कराया । एवं जिला पंचायत अलीराजपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य एवं शासन की योजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के जागरूक प्रतिनिधि रमेश मेहता ने शासन की योजनाओं पर ग्राम सभा में बिंदुवार प्रकाश डाला। मेहता ने ग्राम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सुलोचना रावत द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जबरजस्त विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। मेहता ने कहा कि विधायक के प्रयासों का परिणाम है कि बड़ी खट्टाली में कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास हेतु तीन करोड़ 33 लाख के दो अलग-अलग छात्रावास के भवन का निर्माण होगा।  मेहता ने बताया कि विधायक के अथक प्रयासों से एक करोड़ तीस लाख का अस्पताल भवन बनकर तैयार हो चुका है। जिसका शीघ्र लोकार्पण होगा जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उक्त चिकित्सालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। मेहता ने ग्राम सभा में ग्राम विकास के विभिन्न ने प्रस्ताव प्रेषित किए जिसका उपस्थित पंचों वह ग्रामीणों ने हर्ष ध्वनि  से अनुमोदन किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि मदन लड्ढा ने भी शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्राम सभा में कहा कि जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए या मनसा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत जोबट के अध्यक्ष के प्रतिनिधि  भूपेंद्र भूरिया ने संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। एवं कहा कि जनपद पंचायत की ओर से मैं पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं । ग्राम सभा में कुमार मोहल्ले से हथिनी नदी तक सीमेंट कंक्रीट रोड ग्राम के डुडव फ़लिया, डावरिया  फलिया, भयाधीय फलिया, एवं वास्कल फ़लिया, में खरंजा निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही तिलक मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट मार्ग बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत के उपसरपंच शुभम मेहता ने खेल मैदान का सुंदरीकरण एवं हथनी नदी के पास पुल पर दोनों ओर लाइटिंग लगाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जो ग्राम सभा में ध्वनिमत से पारित हुआ। ग्राम सभा में लोक निर्माण विभाग के भवन को पंचायत में हस्तांतरित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ ग्राम सभा में ग्राम के मेन रोड पर जो अवैध अतिक्रमण है। उन्हें तत्काल हटाने हेतु ग्राम सभा में यह तय किया गया कि पंचायत सचिव संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी करें इस संबंध में तहसीलदार जोबट को प्रथक से पत्र प्रेषित करें पंचायत सचिव कन्हैयालाल राठौर ने शासन द्वारा प्रदत एजेंडा ग्राम सभा में पढ़कर सुना है। एवं बिंदुवार चर्चा की ग्राम सभा में अनेक ग्रामीण आदिवासी भाइयों ने कंट्रोल की दुकान सप्ताह में 2 दिन खोलने की जोरदार पहल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.