ग्राम रक्षा समिति के सम्मेलन में बोले एसपी जिस ग्राम में नही होगा एक भी अपराध उस गांव के जनप्रतिनिधि को में करूँगा सम्मानित

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

बुधवार को रायपुरिया थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के 115 गांव के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुवे सम्मेलन कि अध्यक्षता जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शिशिर गेमावत रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई रायपुरिया थाने पर आयोजित कार्यक्रम में कल्याणपुरा थाना प्रभारी के एल डांगी पेटलावद टी आई संजय रावत ,रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुवात मे पत्रकार संघ की ओर से महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छा भेंट किया उसके बाद रायपुरिया थाना प्रभारी ने भी पुष्प गुच्छा भेंट किया जिसके बाद सरपंच संघ की और से सरपंच सुखराम मेडा ने एसडीएम का पुष्प माला से स्वागत किया । टी आई केएल डांगी के कार्यकाल के बाद थाना क्षेत्र में रक्षा समिति को सक्रिय करने के लिए आयोजन आयोजित किया गया ग्राम रक्षा समिति के आयोजन का उद्देश्य आगामी त्योहार भगोरिया,होली, गल चूल,धुलेटी रंग पंचमी शीतला सप्तमी के त्योहारों को शांति तथा भाईचारे से मनाना है । इस दौरान कार्यकम को सम्बोधित करते हुवे राजस्व अनुभाग के मुखिया आईएएस एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा कि आगामी त्योहार आप सभी को कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुवे मनाने को कहा है उन्होंने कार्यक्रम की सहारना करते हुवे टी आई द्वारा आयोजित सम्मेलन के लिए कहा कि ऐसे आयोजन की प्रशासन को हर समय आवश्यकता होती है । ग्राम रक्षा समिति प्रशासन की एक बहोत बड़ी शक्ति का स्त्रोत है । उन्होंने अपना सात माह का अवुभव मंच से साझा करते हुवे कहा कि यह इलाका शांतप्रिय है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कहा की थाना प्रभारी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी है उन्होंने रक्षा समिति की बम्फर उपस्थिति देखते हुवे खुशी जाहिर की ओर कहा आप इसी तरह पुलिस का सहयोग करते रहे उन्होंने कहा आपके माध्यम से हर गांव के एक एक पुरुष महिला तथा बच्चो को यह संदेश देना चाहता हूँ कि कोरोना आपदा अभी टली नही है उसके निर्देशो का पालन करना है। उन्होंने ग्राम रक्षा समिति के बारे में विस्तृत बताते हुवे कहा कि वो प्रशासन याने मेरी एसडीएम सहाब की टी आई साहब की आंख नाक और कान है आप हमारे प्रतिनिधि है आप जो भी हमे बताते हो वो हम तक पहुचता है तब हम मामले पर कार्रवाही करते है। एस पी ने मंच से सभी सरपंचों से आग्रह किया औऱ टी आई को निर्देशित किया कि वो थाना क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में मेरा नम्बर अंकित करवाए ताकि जनता मुझसे सीधे जुड़े । कार्यक्रम के दौरान रक्षा समिति के सदस्यों को टोपी,सिटी,डंडा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमन्त शुक्ला,आभार नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा ने किया ।

पत्रकार संघ ने की एमपी से भेंट रखी यह मांगे

रायपुरिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर के नेतृत्व पत्रकार लवेश स्वर्णकार राजेश राठौड़,गोपाल बहुगुणा,राहुल गोस्वामी,अजय पाटीदार में एसपी से चर्चा की उन्होंने झाबुआ चोराहे की यातायात व्यवस्था के लिए एक पुलिस जवान की स्थायी तैनाती तथा बोलसा घाट पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर रात्री में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.