ग्राम रक्षा समिति की बैठक संपन्न

May

बड़ी खट्टाली शनिवार को रात्रि पुलिस चौकी प्रांगण में ग्राम रक्षा समिति की एक बैठक संपन्न हुई बैठक में जोबट अनुविभाग के एसडीओपी एमएल मौरै, टीआई जनकसिंह रावत चौकी प्रभारी सोभरनपाल ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण गणमान्य नागरिक उपस्थित थे बैठक में सरपंच पति भारत सिंह डोडवे सचिव मेहताब सिंह डोडवे, मदन लड्ढा रमेश मेहता ,मुकेश मेहता ,सुल्तान खत्री धर्मेंद्र परवाल, गणपत राठौड,विजय मालवी, बिलाल खत्री,अशोक हिंदुस्तानी, संदीप परवाल, मनोज परवाल ,संजय नगवाडिया शुभम मेहता, गौरव परवाल इकबाल खत्री सहित ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता ने कहा कि जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध होना चाहिए मेहता ने ग्रामीणों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा उपस्थित एसडीओपी एवं टीआई को अवगत कराया की चौकी पर स्वीकृत पद एक एसआई 2 हेड कांस्टेबल तथा 8 जवान के पद स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में मात्र एक एएस आई व दो जवान कार्यरत हैं जिससे चौकी पर काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा रात्रि को गस्त में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जोबट के टीआई जनक सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीणों को एकजुट रहना चाहिए तथा संगठित रहना चाहिए अपने कहा कि पुलिस स्टाफ की पूरे जिले में कमी है हमारा प्रयास होगा कि 15 अगस्त के बाद स्टॉप की वृद्धि हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव से विशेष आग्रह करेंगे एवं वृद्धि करवाने का प्रयास करेंगे। आपने समिति सदस्यों से गश्त करने व पुलिस को भरपूर सहयोग करने की पहल की। इस अवसर पर एसडीओपी मोरे ने शीघ्र ही रक्षा समिति के सदस्यों के साथ गश्त करने विशेष आग्रह किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी शोभरनपाल ने चौकी क्षेत्र की जानकारियां टीआई व एसडीओपी को दी एवं रक्षा समिति व ग्रामीणों द्वारा दिये जा रहै सहयोग की प्रशंसा की।

चित्र (1)ग्राम रक्षा समिति में वहां उपस्थित सदस्यगण