ग्राम मौरधी, चांदपुर एवं बोकडिया के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया

0

आलीराजपुर । बारिश के मौसम के चलते जिले के चांदपुर से जुड़े हुए ग्राम बोकड़िया एवं मोरधी के ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में लगाई गुहार लगाई हैं। बोकड़िया के ग्रामीणों एवं जयस युवा कार्यक्रता विक्रम सिंह बामनिया तथा ग्राम पंचायत चांदपुर के सरपंज राजू मसानिया ने बताया की चान्दपुर से ग्राम बोकड़िया – मोरधी से गुजरने वाली आंतरिक सड़क गाँवो को जोड़ने वाली पुलिया पिछले तीन वर्षों से टूटी हुए है,ग्रामीणों को हाट बाजार जाने सहित छात्रों को पढ़ाई करने के लिए स्कुल जाने में भी चारों और से समस्याए ही हैं।

ना ही पुलिस सहायता हेतु डायल 100 या चिकित्सा सुविधा के लिए 108 एम्बुलेंस की सुविधाओं का भी उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं बीमार व्यक्तियों को उपचार हेतु लाने ले जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं! स्कूल एवं आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे सहित स्कुल तथा कॉलेज के विधार्थियों को भी जान जोखिम में डाल कर मुख्य मार्ग चांदपुर के लिए आना पड़  रहा हैं।

       उक्त पुलिये के निर्माण के संबंध में पिछले 3 वर्षों से शासन प्रशासन को अवगत करवाते आ रहें है परन्तु किसी जिम्मेदार अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि का ध्यान इस गंभीर समस्याओं की और नहीं हैं। इस अवसर पर जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश,विक्रम सिंह बामनिया, राजू मसानिया सरपंच चांदपुर, प्रदीप कनेश, विक्रम भिंडे, विजय कनेश A C S जिला अध्यक्ष निलेश राठवा राहुल रावत आदम भिंडे कैलाश, सुरेश, जगु, गोलू, प्रदीप बंटी रिंकू उक्त गावों के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.