ग्राम बलेड़़ी मे किसानो को ड्रिप इरीगेशन योजना के तहत वितरीत की गई सामग्री

0

आलीराजपुर। ग्राम बलेडी मे शुक्रवार को ड्रिप इरीगेशन योजना के तहत 10 किसानो को सामग्री वितरीत की गई। इस दौरान उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सहित ग्राम के पंच, सरपंच व ग्रामिण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। जिले मे उद्यानिकी विभाग के द्वारा बड़ी संख्या में किसानो को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। सामग्री वितरीत करने के दौरान ग्राम के सरपंच व जोबट भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर ने ग्रामिणो से कहा कि प्रदेश की सरकार के द्वारा किसानो को खेती को लाभ का धन्दा बनाने के लिए कई तरह की योजनाए दी जा रही हैैं। जिसमंे उद्यानिकी विभाग के द्वारा स्प्रिंकलर पोर्टेबल, ड्रिप इरीगेशन जैसी कई योजनाए दी जा रही है। जिसमंे किसानो को बड़ी मात्रा मंे सरकार के द्वारा सब्सिडी मिल रही है। इस योजना का लाभ प्रदेश का कोई किसान ले सकता है। हर वर्ग का किसान इसके लिए मान्य है, बस योजना का लाभ लेेने के लिए आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिए। सरपंच रमेश डावर ने आगे कहा कि इस ड्रिप सिंचाई के सहारे पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है, साथ ही अन्य अनचाहे घास-फूस से भी राहत मिलती है, जिससे किसानो का खर्चा बचता है। इस दौरान राकेश डावर, सुरपसिंह किराड़े, रगन डावर, जुवान सिंह पंडित, मेहराब डावर, मुकेश बामनिया सहित अन्य ग्रामिण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.