ग्राम पंचायत में कचरा वाहन हुआ बंद, गंदगी व कचरे के ढेर में तब्दील गई सड़के, जिम्मेदार मौन

0

जितेन्द्र वाणी@नानपुर

अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में कई माह से कचरा वाहन बंद होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जहां वहां कचरे के ढेर पड़े रहने से गांव में डेंगू के मरीज छोटे-छोटे बच्चे भी बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोना के लिए वैक्सीनेशन के लिए महा अभियान चला रही है लेकिन इस ग्राम पंचायत में खुलेआम बीमारियों को परोसा जा रहा है। नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के एमबीबीएस डॉक्टर मदनसिंह गाड़रिया भी हुए डेंगू के शिकार इंदौर हास्पिटल में चल रहा है ।ईलाज सीएमएचओ ने बताया कि जल्द ही स्वस्थ होकर डॉक्टर इंदौर से आने वाले है स्वस्थ सेवाएं देंगे पर ग्राम पंचायत में जगह जगह बड़े कचरे के ढेर से बीमारियां बड़ रही है। वह दिखाई नही देते फर्जी बिल लगाकर जिला प्रसाशन को गुमराह भी कर रही है ।कल रात में डेंगू से पीड़ित बच्चो के परिजनों ने जिला पंचायत सीईओ मेडम से शिकायत की गई थी गांव में कई माह से कचरा वाहन बन्द पड़ा है गांव की साफ सफाई भी नही हो रही है ।ऐसे में आम जनता परेशान है लेकिन ग्राम पंचायत कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है ।तत्काल जिला पंचायत सीईओ मेडम ने ग्राम पंचायत के अधिकारियों को बताया और आज सुबह कचरा वाहन चालू होने से ग्रामीणों को राहत मिली है ।अब दीपावली की साफ सफाई के बाद ग्राम में जगह जगह कचरे के ढेर पड़े है व सड़को पर गड्ढे पड़े है उन्हें भी जल्द हटाये।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.