ग्राम पंचायत भवन में थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक त्योहारों के लिए ने दिए निर्देश

0

इरशाद खान, बरझर
आगामी त्योहार मुहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक बरझर पंचायत के बैठक हॉल में थाना प्रभारी कैलाश बारिया, पुलिस चौकी प्रभारी आरएस मकवाना की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक थाना प्रभारी ने बताया कि आप लोग सभी त्योहार शांतिपूर्ण रूप त्योहार मनाए तथा गणेश स्थापना हो या ताजि़ए की स्थापना सार्वजनिक स्थान रोड पर पांडाल न लगाने की बात कही । साथ ही कैलाश बारिया ने कहा कि आप सभी अपने अपने घरों पर ही गणेश प्रतिमा स्थापना कर मनाएं व ताजिया भी एक ही जगह बनाकर अपनी धार्मिक क्रियाएं कर तालाब में विसर्जन करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते अपना त्योहार अपने घरों पर ही मनाएं। थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने समझाइश देते बताया कि जुलूस व झांकियां निकालने पर प्रतिबंध है। आप लोग जुलूस व झांकियां न निकाले। गणेश विसर्जन हो या ताजिए विसर्जन भीड़ इक_ा न करें। सभी समाज अपने घरों पर रहकर पूजा पाठ करें व अपने अपने घरों से ही विसर्जन के लिए पहुंचे। बैठक में थाना प्रभारी कैलाश बारिया, चौकी प्रभारी आरएस मकवाना, रामवीर सेंगर, उप.सरपंच हिमसिंह बारिया, लक्ष्मीनारायण राठौर,चंदूलाल साहू, गोवर्धन राठौर, प्रकाश राठौड़, सोहनलाल साहू, मुस्लिम समाज नायब कादर खान, पत्रकार फिरोज खान, इरशाद खान, उमेश राठौर, भारतीय अली, कमलेश राठौर, बेतुल्ला खान, धन्नालाल प्रजापत, कान्ति मकवाना, दिलीप मकवाना, रामकिशोर राठौर, मुकेश साहू व ग्राम के सभी समाज के लोग मौजूद थे।

थाना प्रभारी ने की व्यापारियों की सराहना
बरझर कस्बे में व्यापारी वर्ग व पंचायत पंचायत बाड़ी की सहमति से सवेरे 8 बजे से 2 बजे तक बाजार खुला रखने कि को लेकर थाना प्रभारी ने बारिया ने सराहना की। जबकि कलेक्टर के आदेश सवेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक तक बाजार खोलने के आदेश जारी है, परन्तु बरझर गांव के रहवासी भी 2 बजे बाद पूरा मार्केट बंद करने से सहमत है और खुश है। जिसके चलते आज बरझर में एक भी कोरोनावायरस केस नहीं हे ओर आज पुरा गांव सुरक्षित है। व्यापारी वर्ग किसी भी प्रकार कि कोरोनावायरस को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहता है, जिसे लेकर ग्राम पंचायत सचिव शंकरसिह बामनिया भी कोरोनावायरस बरझर में न फैले गांव सुरक्षित रहे हर हरसंभव प्रयास में लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.