ग्राम पंचायत ने ग्राम में अतिक्रमण हटाया

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
वाहनो के दबाव और ट्रैफिक जाम को लेकर समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत ने तत्काल कार्यवाही कर व्यवस्था सुधारी। बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह होने के बाद भी वाहन चालको द्वारा वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर और दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों से बाहर सामान फैलाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी । समाचार पत्र में मामला उठने के बाद ग्राम पंचायत की सरपंच सचिव एवं समस्त पंचो ने मिलकर दुकानों के आगे रखा सामान व्यापारियों का सहयोग लेकर हटाया और दुकानों को अंदर करवाया कुछ अखबारों में अतिक्रमण को लेकर समाचार लगाया था उस पर सारंगी सरपंच का कहना है कि हमारे यहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है जो दुकानदार द्वारा अव्यवस्था फैलाइ जा रही थी उसे आज सबकी सहमति से व्यवस्थित कर दिया गया है। सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की हिदायद देते हुए पंचायत द्वारा कार्यवाही करने की चेतावनी दी कि आगे से कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर दुकान नहीं लागाएंगे। अन्यथा समान को जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और सभी टेंपो वाले को भी अपने वाहन व्यवस्थित खड़ा करने की हिदायत दी रोड के ऊपर कोई भी टेंपो नहीं खड़ा करेंगे और जिस टेंपो का नंबर होगा वही स्टैंड पर लगाएंगे ग्राम पंचायत की कार्यवाही से सारंगी बस स्टैंड पर सभी ने आगे रहकर सहयोग के साथ व्यवस्था का सुधार किया और भविष्य में अव्यवस्था ना हो इसके लिए भी ध्यान रखने की बात कही।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.