ग्राम पंचायत के सौतेले रवैये से हरिजन मोहल्ला गंदगी के साम्राज्य में हुआ तब्दील

0

  हितेन्द्र पंचाल @मदरानी

   ग्राम मदरानी के हरिजन मोहल्ले में बढती समस्याओ का कोई निराकरण नही हो पा रहा है,जिसके चलते ग्राम मदरानी के हरिजन मोहल्ले के ग्रामीणों में उदासीनता नजर आ रही है | स्थिति यह हे की पुरे गाव में नालियों का पूरी तरह से निर्माण नही हे अधूरी पड़ी नालियों का पानी निकासी नही होने के कारण गन्दा पानी मुख्य मार्ग पर आकर जमा हो जाता है, जिससे नगर निवासी को बहुत मुसीबत उठानी पड़ रही और राहगीरों को निकलने में परेशानी आ रही हैं | अधिकतर यहा से राहगीरों को आवागमन ज्यदा होता हैं और रोड पर जमा पानी पूरी तरह से कीचड़ बन चूका हे जिससे आने जाने मे स्कूली बच्चो को आवागमन में बहुत परेशानी होती हैं| ग्राम मदरानी के हरिजन मोहल्ले के निवासियों का कहना हैं कि हमने ग्राम पंचायत में कई बार सरपंच,सहायक सचिव मंत्रियों को अवगत कराया लेकिन कोई निराकरण नही हुआ। गाव के निवासी लोगो ने बताया जब भी हमने पंचायत सचिव शांतिलाल कतिजा को अवगत करने पर हमें ठीक से जवाब नही दिया जाता और हमारे मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा नही है और कई मुसीबत झेलना पड़ रही है।

ग्राम मदरानी पंचायत के सहायक सचिव शांतिलाल कतीजा का कहना है पीडब्लूडी का सेसन है और हमारे इसमे यह नही आता इसलिए हम नही कर पाएंगे समस्या का हल।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.