ग्राम पंचायत के उदासीन रवैये से ग्रामीण परेशान, गंदगी होने से बीमारी का खतरा बढ़ा

0

रक्षित मोदी छकतला
बारिश का मौसम आने से एक और कई किसानों के लिए खुशखबरी है। वही एक ओर छकतला में कवाट रोड स्थित बारिश के पानी से रहवासी परेशान है । कवाट रोड पर नीचवास होने के कारण पूरे बाजार का पानी वही घुस जाता है। वही पंचायत की उदासीन से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। पंचायत ने एक ओर नाली निर्माण आधी अधूरी छोड़ देने से लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। दुसरी ओर नाली के अते-पते ही नही हे लोगो द्वारा बार बार कहने के बावजूद जिम्मेदार लोग कोई सुनवाई नही कर रहे है। मंगलवार को बारिश से लोगो के घरो मे पानी घुस गया। रात में काफी मशक्कत करना पडी ओर जहां नालिया बनी हुई है वहा सफ़ाई नही हो रही है, जिसके कारण पूरी नालिया कचरों भर गई। ऐसे में अब बारिश का मौसम है और बारिश में नालियों में कचरा जमा रहने से मच्छरों का तादाद बढ़ेगी और बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.