![]()
अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर वार्ड 1, 2, 3 व 4 के रहवासियों के लिए कभी गरमी में एकमात्र स्त्रोत मीठे पानी का कुआं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गंदगी का शिकार है। रहवासियों को मीठा जल देने वाला कुआं ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते गंदगी से पटा पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन लोगों का बचपन इन्हीं कुओं का जल पीकर बीता है। गौरतलब है कि इस कुएं के समीप से गौशाला जाने वाला रास्ता हुआ करता था लेकिन गंदगी से पटा होने के चलते अब यह रास्ता लगभग बंद हो चुका है, जबकि समीप में दो कुएं हैं देखरेख के चलते पानी के स्त्रोत बने हुए हैं। पूर्व में जिला पंचायत सीइओ ने खुद झाडू लगाकर इस रास्ते को साफ सुथरा किया था उसके बाद फिर से गंदगी का अम्बार यहां लग गया। कई बार खुद ग्रामीणों ने अपने खर्च से साफ सफाई करवाई गई लेकिन कुछ ही दिनों बात यह गंदगी से फिर से पट गया। इसके साथ ही समीप नदी पर एक स्टापडेम बनाया गया है लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते समय पर कडी-शटर नहीं लगाए जाने के चलते नदी का सारा पानी बह गया। वही डेम के कुछ गेट बेच दिए गए। मई माह शुरू हो चुका है और जल समस्या मुंह बांहे खड़ी है। अब ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत साफ सफाई कर कुओं को पेयजल के लिए तैयार करे जिससे की लोगों को कुएं का ठंडा जल मिल सके।
जिम्मेदार बोल-
समय-समय पर इस मार्ग व कुएं की साफ सफाई करवाई गई है लेकिन सफाई करने के बाद लोग फिर से कचरा यहां फेंक देते हैं जिससे मार्ग व कुएं के आसपास गंदगी रहती है।
-समरथसिंह मोर्य, सरपंच नानपुर


अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-