ग्राम चमार बेगड़ा में 9 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का विधायक भूरिया ने भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया
विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
यहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चमार बेगड़ा में 9 लाख की लागत से निर्मित होने वाले तालाब का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने किया । इस अवसर पर सरपंच रागू सिंह सचिव चंदर सिंह जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिंह पटेल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मेहता, चेनसिंह डावर, निर्मल सिंह निगम, सुल्तान खत्री, केसर सिंह, महेश मेडा, वेरसिंह, पटेल सुरेश सरपंच, सुरलिया भाई, सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे प्रारंभ में क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया का ग्रामीणों ने ढोल धमाकों से उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर सुश्री भूरिया का स्वागत सरपंच राजूसिंह ,सचिव चंद्रसिंह ,देवीसिंह ,मूलसिंह ,सोलासहित अनेक ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधि ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के सचिव चंद्रर सिंह ने शासन की विभिन्न जल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि ग्राम पंचायत चमारबेगडा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य चल रहे हैं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रमेश मेहता ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया निरंतर विकास कार्यों में जुटी रहती है जिसका परिणाम है कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। आपने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में विधायक के प्रयासों से विद्युत संकट हल हो रहा है। साथ ही जोबट से नानपुर मार्ग की स्वीकृति भी शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है इस हेतु राशि का आवंटन बाकी है जो शीघ्र ही जारी होगा तथा कार्य प्रारंभ होगा इस अवसर पर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने कहा कि वे विकास कार्य हेतु निरंतर सक्रिय है तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र का निरंतर विकास हो यही मेरा सपना है। आपने कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के कार्य प्रारंभ हो इस हेतु मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकर्षित किया है ।भूरिया ने ग्रामीणों की विशेष मांग पर श्मशान घाट पर एक हेडपंप स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही ग्राम चमार बेगड़ में शीघ्र ही आंगनवाड़ी के भवन बनवाने का आश्वासन दिया। आपने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भवन वीहिंन आंगनबाड़ियों में बैठते हैं। इस संबंध में आपने शीघ्र ही भवन स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने पेयजल हेतु हेडपंप के प्रस्ताव तथा खरंजा निर्माण के प्रस्ताव प्रेषित की है। विधायक ने आश्वासन दिया कि आपके द्वारा दी गई मांगों का वह शीघ्र ही निराकरण करेगी इस अवसर पर विधायक ने ग्राम चमार बेगड़ा में सीसी रोड का भी भूमि पूजन किया कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन सचिव चंद्रर सिंह ने माना।
)