ग्राम गृह में पदस्थ सचिव का स्थानांतरण करने को लेकर भाजपा मंडल ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

0

ग्राम पंचायत पारा सचिव का स्थानांतरण करने के संबंध में भाजपा मंडल मंत्री सतीश अजनार ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को एक आवेदन सौंपकर तत्काल हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत पारा सचिव अमरसिंह अपने गृह ग्राम में पदस्थ है। एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत नियम विरुद्ध है। वहीं अमरसिंह मुजाल्दा का नाम ग्राम पंचायत पारा की निर्वाचन नामावली में वार्ड क्रमांक 02 एवं सीरियल क्रमांक 327 पर दर्ज है। आवेदन के पश्चात कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को मोबाइल पर आदेशित कर तत्काल प्रभाव से उनकी पदस्थापना अन्य जगह करने को कहा। इस अवसर कन्हैयालाल प्रजापत, सचिन डामोर, जयदेव बैरागी आदि ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.