ग्रामीण युवाओं में भी रक्तदान करने की जागी उमंग, मानव जीवन बचाने के प्रयास की हो रही प्रशंसा

0

शिवा रावत, उमराली
मैं भी रक्तदान कर सकता हूं (बी पॉजिटिव) अभियान के तहत ग्राम उमराली रक्तदान समिति का सक्रिय सदस्यों ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान अरविंद सीरला खरत ने जीवन में पहली बार रक्तदान कर अलीराजपुर जिले के सुदूर वनवासी अंचल के ग्रामीणों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि रक्तदान करने के लिए ग्रामीण युवा भी अब आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण अंचल से अलीराजपुर जिला चिकित्सालय अपने निजी वाहनों से पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भी मानव जीवन को बचाने की सीख दे रहे हैं। सुदूर ग्रामीण अंचल के युवाओं के इस सराहनीय कार्य की सर्र्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.