ग्रामीण युवक-युवतियों ने दिया संदेश-हम इसमें एक साथ हैं, इसलिए घर पर रहें, और प्रसार को रोकें, अपना समर्थन साझा प्रेम दिखाएं

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली के युवक-युवतियों ने कोरोना वायरस को देखते हुए सभी ने इस घड़ी में हम सब एक है बड़ी खट्टाली तथा सभी से अपील की की अपने अपने घरों में रहे व वायरस को फैलने से रोके एवं जिला प्रशासन की मंशानुसार घर में रहे एवं सुरक्षित रहे, सभी युवक युवतियां अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रह रही है। 16 युवक युवतियां में 10 युवक-युवतियां इंदौर महाविद्यालयों में अध्ययनरत है, सभी युवक युवतियां 18 मार्च से इंदौर से आए हुए है तथा अपने अपने घरों में ही हैं। लॉकडाउन के बाद कोई भी युवक युवतियां घर से बाहर नजर नहीं आए सभी अध्ययन में लीन है। ग्रुप के ऋषि मालानी ने बताया कि हम लोग घर के घर रह रहे है लॉकडाउन के दौरान अपने अपने दोस्तों से मोबाइल पर व वॉट्सएप पर चर्चा कर लेते है हम सभी दोस्तों को कॉलेज में अच्छा लगता है। 25 मार्च से लॉकडाउन के बाद घर के घर में परेशान हो रहे है लेकिन कोरोना को हराना है तो घर मै यह रहना जरूरी है। थोड़ी परेशानी के बाद हमें सुरक्षा से रहने को मिलेगा, नहीं कोई बीमारी आएगी। ऋषि मालानी व पूरी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के कदम की खुलकर प्रशंसा की एवं 3 मई तक लॉककडाउन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए देशवासियों को तख्तियों पर लिखकर एक संदेश दिया we are together in this, so stay at home, and stop the spread, show your support share love
(हम इसमें एक साथ हैं, इसलिए घर पर रहें, और प्रसार को रोकें, अपना समर्थन साझा प्रेम दिखाएं)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.