ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर विभिन्न मदों का किया भुगतान

May

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

 समीप ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा ग्राम पंचायत द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लगभग 3.30 लाख नगद भुगतान किए जाने का समाचार है। ग्राम पंचायत अडवाड़ा की सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों में लगे मजदूरों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों विधवा असहाय को वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित पेंशन एवं शासन द्वारा जनधन खातों में डाली गई रकम तथा उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क दिए जा रहे गैस सिलेंडरों एवं सब्सिडी की राशि कुल मिलाकर 3लाख30 हजार का नगद भुगतान किओस्क सेंटर के माध्यम से किया। इस भुगतान से ग्रामीणों में हर्ष है लॉक डाउन के कारण घरों में बैठे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भुगतान के समय सेंटर के कर्मचारी तथा मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक  सी एस डावर, विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह चौहान तथा अनेक पंच तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

)