आलीराजपुर। केन्द्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एवं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के सरकार का मुख्य संकल्प ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षैत्रो में हर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाकर गावो में रह रहे हमारे ग्रामीण भाईयो बहनो के परिवारो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बचनबंद्ध होकर निरंतर विकास के कार्यो को स्वीकृत कर ग्रामो को विकसीत करते हुए विकसीत भारत के संकल्प को भी पुरा कर रही है। यह बात कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा अपनी विधानसभा क्षैत्र में आज क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विभिन्न ग्रामों में सड़क, बैराज एवं विद्युत संबंधी कार्यों का विधिवत भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।
