ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली, बिजली कटौती से ग्रामीणजन परेशान-पूर्व विधायक पटेल

आलीराजपुर। पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की इन दिनों अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्रों के नानपुर, चांदपुर, सोंड़वा, छकतला, बखतगढ़, फूलमाल ओर सोरवा अंचलो मे बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है । इन ग्रामीण क्षेत्रों मे पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणजन परेशान हो रहे है ।

पटेल ने बताया की भाजपा सरकार बिजली को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी हकीकत ओर ही कुछ है, भाजपा के राज मे लोग रात जागरण कर अँधेरे मे जीवन गुजारने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने बताया की बारिश के दिनों मे जानवरो का भय बना रहता है ओर ऐसे मे बिजली कटौती किए जाना समझ से परे है। आमजन के साथ साथ किसान वर्ग भी परेशान और चिंतित है। फसल को नदी नाले और कुए के पानी से सिचाई हेतु पर्याप्त बिजली की जरूरत है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के किसानो को पर्याप्त और थ्री फेस में विद्युत सेवा नहीं दे रहा हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी से विद्युत कटौती के संबंध में अवगत कराने पर उनके द्वारा बताया जा रहा है कि विद्युत फीडर खराब है। लोड अधिक पड़ रहा है, मेंटेनेंस चल रहा है का बहाना बनाते है । श्री पटेल ने बताया की बिजली विभाग की मनमानी ओर भाजपा सरकार की उदासीनता के चलते अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली की अघोषित कटोती से परेशान हो रहे है, इन क्षेत्रों मे बिजली समस्या हल नहीं हुई तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर ग्रामीणों ओर किसानो को साथ लेकर आंदोलन करेगी।

Comments are closed.