ग्रामीण के घर लोगों को एकत्रित करने व धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच की जांच शुरू

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर में आदिवासी बाहुल्य इलाकों में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर हिंदू जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि पूरे जिलेभर में गरीब आदिवासियों को पैसों का लालच व इलाज के बहाने व जरूरतमंद ग्रामीणों के घरों तक पहुंच बाहरी लोग जिले में आकर खुलेआम धर्म परिवर्तन करवा रहे है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिले के नानपुर थाना के ग्राम फाटा के वास्कल फलिये में धर्म परिवर्तन को लेकर भी शिकायत की थी वह नामजद आवेदन भी दिया गया था कि नानपुर में धर्म परिवर्तन कराया जाता। इन जगह पर भारी भीड़ जमा होती है। वहीं देखने में आ रहा है कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण काल चल रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जाता है। आज नागपुर में मोरासा में एक मकान के भीतर महिला-पुरुषों की भीड़ एकत्रित की गई। इस बात की खबर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली व नानपुर पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंच भीड़ को हटाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.