आलीराजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा थाना बखतगढ एवं सोण्डवा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 16 जुलाई को ग्राम मथवाड एवं ग्राम चनोटा का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने ग्राम मथवाड एवं चनोटा के लोगों के बीच समय बिताया व ग्रामीणों से रूबरू हुये।
इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित हुये। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह का आत्मीयता से सम्मान कर खुलकर बात की। जनजागृति अभियान के तहत ग्रामीण जनों को प्रचलित कुरूतियों के संबंध में जागरूक किया गया एवं शराब का सेवन न करने, यातायात के नियमों, 18 वर्ष से कम की आयु में भागकर शादी करने, डाकण प्रथा, महिला हेल्पलाइन, ऊर्जा महिला डेस्क के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया । उक्त विषयों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण जनों से रूबरू चर्चा की गयी एवं अद्ययनरत छात्रों को ड्राप आउट न करते हुए पढ़ाई आगे जारी रखने संबंधी प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अलीराजपुर पुलिस के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से अपील कि गई, कि अपने सामाजिक स्तर को और बेहतर बनानें के लिये आवश्यक है, कि सभी जागरूक होवें, महिलाओं, बुजुर्गों का सम्मान करें, बच्चों को पढाये तथा जो भी बुराई, जिससे कि समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पडता हो उसे त्याग करें, जिससे समाज मे अच्छा माहोल एवं वातावरण का निर्माण होगा।

जन जागृति अभियान का उद्देश्य
जिले में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास, डाकनप्रथा एवं समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान हेतु ग्रामीण जनता के मध्य जाकर चौपाल एवं खाटला बैठक के माध्यम से समझाईश दी जाकर तथा शिक्षा के स्तर मे सुधार कर इसे काफी हद तक दूर किया जा सकता है, जिसके लिये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत् 06 माहों से लगातार जन जाग्रति अभियान चलाया जा रहा है।
