ग्रामीणों से टैक्स के नाम पर पटवारियों ने वसूले 250 से 900 रुपए की राशि, विरोध करने पर पटवारी लैपटॉप, रजिस्ट्रर लेकर भागे

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
ग्राम पंचायत मोरासा के ग्रामीणों से जिले के राजस्व विभाग के अधिकारी (पटवारी गोविंद चौहान व पूर्व पटवारी जयराम डुडवे) द्वारा दिनांक 26 दिसंबर को नानपुर में जमीन का टैक्स (फाला) लिया गया। गौरतलब है कि पटवारी द्वारा कुछ वर्षों पूर्व टैक्स (फाला) 20 से 30 रुपया लिया जाता था, उनका इस वर्ष 250 से 300 रुपए लिए गए और जिनका 300 रुपए लगते थे उनसे 900 रुपए की राशि वसूली गई। यह राशि ग्रामीणों को बिना सूचित किए बढ़ाई गई जो पिछले वर्षों से कई गुना है। यह राशि गाव के 50 से 60 ग्रामीणों से वसूली गई। इस संबंध में पटवारी से बात की गई थी, तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो राशि आती है, उसे जमीन टैक्स (फाला) के रूप में वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने टैक्स फाला में जो राशि बढ़ाई गई उसकी जानकारी के लिए सबूत मांगा गया तो पटवारी ने अपना लेपटॉप रजिस्टर बैग बंद कर बिना बताए चले गए। जिसके बाद भाजपाइयों ने तहसीलदार, एसडीएम के नाम पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिला मंत्री मेहता, विक्रम, राजू बघेल समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.