ग्रामीणों में सामाजिक कुरुतियों को दूर करने के लिए एसडीओपी बिलवाल ने समाजजनों को किया जागरुक

0

इरशाद खान, बरझर

आजाद नगर भाबरा की बरझर पुलिस चौकी पर जन जागरण अभियान में रूढ़ीवादीता को दुर करने व क्षैत्र में सामाजिक कुरीतियां को दूर करने व अंध विश्वास को दूर करने के सम्बन्ध में एक विशाल जन जागरण शिविर का आयोजन हाई सेकंडरी स्कूल में रखा गया ‌ उक्त शिविर में जोबट एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने कहा की ‌जिले में दो घटनाएं ऐसी हुई हे जो प्रदेश मे शर्मसार हुई जिससे हमारा जिले का नाम खराब हुआ हे । इससे पहले हम हर बात समाज के सामने मोटिवेट करें ताकी कोई ऐसी घटनाएं सामने ना आये । आज हमारे क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को भी भगाकर ले जाने की प्रथा अधिकांश सामने आती हे । ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए ।

साथ ही कहा की अपने मोहल्लों समाज की मां बहनों को डाकन कह कर उसे बदनाम कर देते हे ऐसे में समाज में एक दुसरे में लड़ाई हो जाती हे । इस प्रथा को खत्म करने के लिए सभी को आगे आकर सरपंच तड़वी को समझाना पड़ेगा । इस क्षैत्र में सबसे ज्यादा शराब का सेवन ज्यादा होता हे । जिससे कई प्रकार के लड़ाई झगडे होंगे व साथ ही घर पर परिवार के साथ लड़ाई झगडे करोगे साथ ही बिलवाल ने कहा की वाहन चालक भी अधिकांश शराब पीकर चलाते हे जिससे एक्सीडेंट जेसी घटनाएं होती हे । जिले में अधिकांश सुनने में आता हे की मोबाइल से फोन‌ आता हे आपका इनाम खुला हे या आपका एटीएम बंद होने वाला हे कह कर जानकारी लेकर आपके बैंक अकाउंट में से बेलेंस उड़ा देते हे । जिससे ग्रामीण लोग ठगे जाते हे। ‌ चशै आज़ाद नगर भाबरा थाना प्रभारी ‌केलाश बारिया ने कहा की आज जन जागरण शिविर हे जो हमारे वरिष्ठ अधिकारी की अच्छी सोच के चलते आज ये जन जागरण अभियान जेसे कार्यक्रम हमारे क्षैत्र मे हो रहे हे । साथ ही कहा की हमारे क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को ज्ञान नहीं होता हे की वह नाबालिग हे । यह बात उन बालिकाओं तक पहुंचाना हमारा दायित्व हे । अधिकांश जो घटनाएं होती हे वह खाश कर नज़दीक अपने रिस्तेदार ही होते हे जो छेड़छाड़ कर उसकी इज्जत से छेड़छाड़ करते हे ओर वह परिवार वालों को बताने में भी हिचकिचाहट रहती हे । खाश कर नाबालिग लड़के बाईक चार पहिया वाहन चलाते हे उन लोगों को वाहन नहीं दिया जाना चाहिए।

उप सरपंच हिमसिग बारिया ने कहा की आज जो अपराध बढ़ रहे हे । वह शराब के चलते हो रहे हे । चोरी लुट लड़ाई झगडे से लेकर हत्या होना हे वह सब शराब के चलते हो रही हे । आप सभी से आग्रह हे की शराब का सेवन बंद करें ताकी होने वाली घटनाओं से हम हमारा परिवार बच सके । आज हमारे बीच पुलिस बल हमे ये बात समझाने के लिए आगे आकर बताई जा रही हे हमारे लिए एक अच्छी बात हे । उमेश शाहु ने कहा की हमारे जिले मे एसपी साहब की एक अच्छी सोच के चलते आज पुलिस हमे आगे आकर समझा रही हे । शिक्षा पर ध्यान देना की जरूरत हे व शराब दुर रहने की जरूरत हे । साथ ही महेश भुरिया ने भी अपनी बात रखी । ‌ इस अवसर पर एसडीओपी दिलीप बिलवाल , थाना प्रभारी केलाश बारिया , चौकी प्रभारी माधवसिंह हाडा , सब इंस्पेक्टर कालुसिंह, सब इंस्पेक्टर रामवीर सैंगर , उमेश शाहु , इरसाद ख़ान , फिरोज खान , हातीम अली , जमा ख़ान , टीना पंचाल , नटवर लाल , सेंवला निनामा , रमण भाई ने पुलिस चौकी प्रांगन मे पौधारोपण किया साथ ही कार्यक्रम मे महिला बाल विकास कायकृता , सहायिका , पुलिस स्टाप मोजुद था । संचालन महेन्द्र गुप्ता ने किया आभार चौकी प्रभारी माधवसिंह हाडा ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.