ग्रामीणों ने 5 फ़ीट का अजगर को किसान के खेत से पकड़ा किया वन विभाग के हवाले

0

बरझर से इरशाद ख़ान की रिपोर्ट

5  फीट का अजगर बरझर पंचायत के भुरिया फलिया में किसान मथुरा के घर के पीछे खेत में देखा गया । किसान मथुरा‌ जब खेत में घास काटने गया तब अजगर को देख घबरा गया आवाज लगा कर गांव वालों को बुलाया व बरझर पुलिस चोकी पर सुचना देकर वन विभाग को अवगत कराया।

मोके पर पहुंची पुलिस जेसे ही अजगर होने की खबर बरझर पुलिस चोकी ‌प्रभारी आरएस मकवाना को मिली तत्काल मोके पर दो जवान रवाना किया। आरक्षक राकेश व देविसिह की मोजुदगी में ग्रामीण महेश गोस्वामी व किसान मथुरा ने रस्सी के सहारे अजगर को बांध कर खेत से बाहर निकला जेसे ही अजगर मिलने की खबर ग्रामीणों को लगी भिड़ इकट्ठा हो गई । अजगर को पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द किया । कदवाल जंगल से सटा होने से अक्सर देखें जाते हैं । वन प्राणी बरझर क्षैत्र कदवाल जंगल से सटा होने से जंगली जानवर अक्सर भटक कर गांवों की ओर निकल आते हैं । इनमें खास कर अजगर व तेंदूआ साल में एक दो बार गांव का रूख ही लेते हैं पिछले दिनों बड़गांव पंचायत के फलिए एक 12 फिट के अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ कर‌ सुरक्षित जंगल में छोड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.