ग्रामीणों ने भोरण मंदिर मार्ग निर्माण किए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

शिवा रावत@उमराली8889821220

 जिले के करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सुखीबावड़ी मे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं। यह हरे-भरे वनों के बीच स्थित होने के कारण मंदिर पर्यटकों के लिए अहम हो जाता है। जहां आए-दिन पर्यटकों की भीड़ बानी रहती है। भोरण मंदिर,अलीराजपुर और उमराली को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर अंदर स्थित हैं। परन्तु वहां मंदिर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण पर्यटकों को कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। कारणवश पर्यटकों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सुखी बावड़ी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सस्तिया द्वारा सड़क बनाने की मांग को लेकर जिले के दौरे पर आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात कर आवेदन दिया। मुलाकात में सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सस्तिया के साथ बीजेपी ग्रामीण मंडल महामंत्री कालू सिंह रावत, अंतर सस्तिया,झेन्दू रावत,भावसिंह रावत,माधु रावत, एसराम, अभय रावत आदि उपस्थित थे।
आवेदन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत सुखी बावड़ी के अंतर्गत अलीराजपुर और उमराली को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग से भोरण मंदिर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाने,ग्राम पुजारा की चौकी के भील फलिया में आंगनबाड़ी भवन बनाने, ग्राम सुखीबावड़ी के पटेल में पुलिया निर्माण,राशन की दुकान संचालित करने के लिए भवन बनाने, आदि की मांग की गई।
दरअसल जोबट में विधानसभा उपचुनाव को देखते प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का निरंतर दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव जिले के दौरे पर आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.