ग्रामीणों ने बारिश से खराब कच्ची सड़क को 5 दिन पहले ही 70 हजार रुपए खर्च कर आवागमन लायक बनाया

0

फिरोज खान, आलीराजपुर
जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर दुर्गम पहाडियों के बीच गुजरात की सीमा से सटे ग्राम केल्दी की माल के वाकवी फलिया में बुधवार दोपहर जैसे ही विधायक मुकेश पटेल पहुंचे ग्रामीण उत्साहित होकर कहने लगे कि आज तक हमारे गांव में कोई विधायक नहीं आया, पहली बार आप इंद कार्यक्रम में आने वाले थे इसलिए हमने 5 दिन पहले ही गांव तक पहुंचने वाली 8 किमी कच्ची सड़क को 70 हजार रुपए खर्च कर जेसीबी की सहायता से आवागमन लायक बनवाया। मथवाड क्षेत्र के सुदुर पहाडी इलाके में बसे वाकवी फलिया के ग्रामीणों की स्थिति देख विधायक मुकेश पटेल भी भावुक हो गए। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर सड़क, बिजली, पानी, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर समस्या की बिंदुवार जानकारी ली।
वाकवी फलिया के ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हमारे गांव में बिजली नहीं है, पेयजल के लिए कोई सुविधा नहीं है, सड़क नहीं है और राशन लेने के लिए 15 किमी दूरी तय करके राशन दुकान तक जाना पड़ता है। गांव में यदि कोई बिमार हो जाए तो इलाज करवाने के लिए बखतगढ ले जाना पडता है। गांव के दो अन्य छोटी माल और बडी माल फलियों की स्थिति भी ऐसी है। जिसके कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण मजिया, मालसिंह, जागरिया, दरजिया, फकरिया, कागडा और दामजी ने बताया कि आजादी के बाद से कई सरकारे बनती रही लेकिन आज तक हमारी सुध लेने के लिए कोई नेता या जनप्रतिनिधि नहीं आया। पहली बार विधायक के आने पर ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत सत्कार किया। विधायक ने निजी खर्च पर हैंडपंप खनन करवाने के दिए निर्देश ग्रामीणों की समस्याएं और परेशानियों को सुनकर विधायक पटेल ने शीघ्र ही वाकवी फलिया में अपने निजी खर्च से एक हैंडपंप खनन करवाने का आश्वासान देते हुए कहा कि वाकवी फलिया तक पक्की सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था सहित व्याप्त सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करवाएंगे। उन्होने कहा कि विधानसभा के कई गांव और फलिए अभी भी बेहद पिछडे हुए है और वहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में हर गांव व फलिए का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। जल्द ही सीएम से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में विकास की मुख्य धारा से कटे व वंचित गांवों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यो की सौगात देंगे। इस दौरान राहुल, लोकेश, विजय, ईडा, ऊंकार सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फैक्ट-
-ग्राम केल्दी की माल
-फलिया- वाकवी
-मकान- 100
-मतदाता- 600
-खाटाआम्बी से 8 किमी तक पहाडियो से होते हुए कच्ची घुमावदार सड़क
– आलीराजपुर से दूरी- 75 किमी
– बखतगढ से दूरी- 25 किमी
– मथवाड से दूरी-18 किमी
– वाकवी से 1 किमी दूरी पर गुजरात सीमा, यहां से हापेश्वर व आकडिया के लिए रोड मार्ग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.