गौरेया की हुई अचानक मौत

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
देश और प्रदेश के अलग अलग इलाकों में मृत पक्षियों के मिलने की घटना होती रहती है जिस तरह आज रामा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले गांव खरडुबडी में आज अलसुबह में एक चिडिय़ा की मौत अचानक मौत हो गई, जो अभी अभी बल्ड फलु जेसी बिमारी फैली जा रही है बताया जा रहा है कि खरडुबडी में बस स्टैंड पर विजयसिंह टांक के घर आंगन में एक चिडिय़ा जिंदा हालत में जमीन पर पड़ी हुई मिली जो बाद मेंथोड़ा समय बाद मृत्यु हो जाने से गाँव के लोगों ने पशु चिकित्सक को खबर दी गई । पारा से पशु चिकित्सक डॉ. अश्विन ने चिडिय़ा की जांच कर बताया जा रहा है कि कंरट की चपेट में आने से शायद चिडिय़ा की मौत हुई है, जिसकी मृत्यु हुई है अगर दो चार चिडिय़ा एक साथ मिलता है तो जिसके लिए लैब में जांच के लिए भेजा जा सकता हैं अभी ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.