गौरीशाह सरकार का उर्स निस्बती व सूफियानों कव्वालियों से हुआ मुकम्मल

May

a अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले के समीप ग्राम बोरझाड़ में आज कौमी एकता के प्रतीक हजरत गौरी शाह वली सरकार का एक दिवसीय उर्स संपन्न हुआ। इस मौके पर संदल और चादर का जुलूस निकाला गया और सरकार के आस्ताने पर पेश किया गया। इस अवसर पर अलीराजपुर जिले सहित आसपास के अंचलों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उर्स कमेटी के अमान पठान ने बताया कि संदल और चादर का जुलूस आम्बुआ में कुम्हारवाड़ा स्थित जामा मस्जिद चौक से रवाना हुआ। जुलूस में कव्वाल पार्टी अहमद चिश्ती और मुनव्वर चिश्ती सनावद ने एक से बढ़कर एक निस्बती और सुफियाना कलाम पेश किए। मौजूद मुरीदों ने कव्वाल पार्टी पर रुपए की बारिश कर दी। जुलूस आम्बुआ ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बोरझाड़ आस्ताने पर पहुंचा, जहां पर सैकड़ों मुरीदों की मौजूदगी में संदल और चादर पेश की गई। इसके पश्चात देश और प्रदेश में अमनस चैन और भाईचारें और पर्याप्त बारिश की सामूहिक दुआएं की गई। उर्स मुख्य अतिथि सैय्यद अशफाक मियां, सैय्यद मोहसिन मियां, हाफिज इनायत उल्लाह, अमान पठान, रेमण्डसिंह बाबा, सिराज तन्हा, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित थे।
……………………………………………..