गोली कांड हो ने के बाद जागी वालपुर नर्मदा झाबुआ की शाखा लगवाये सी सी टीवी कैमरे

0

अलिराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
“सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटना” ये कहावत कही चरितार्थ होती है तो वह है सोंडवा तहसील मुख्यालय कि ग्राम वालपुर स्थित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कि शाखा पर। जहाँ गुरुवार शाम नर्मदा झाबुआ की वालपुर शाखा में हुए गोली कांड की जांच सोंडवा पुलिस कर रही हे,बैंक में सी सी टी वी केमरे नहीं होने से पुलिस को जांच में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि उस वक्त बैंक परिसर मे सी सी टीवी कैमरे होते तो शायद ये गोली कांड होता ही नही यदि होता भी तो 90% उम्मीद होती कि मुजरिम कानुन के हाथो मे होता।ये सबसे बडा सोचनिय विषय है कि लाखो करोडों का राजस्व एकत्रित करने वाले ये बैंक आखिर क्यो चंद हजार रुपये बचाने के खातिर अपनी और जनता की सुरक्षा दाव पर रखते है। सबसे सुखद बात यह है कि बैंक प्रबंधन द्वारा देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर भविष्य में होनी वाली घटनाओं से बचाव के लिए आखिरकार शनिवार को सी सी टी वी केमरे लगवा लिए। अगर बैंक प्रशासन पहले ही सी सी टी वी लगवा लेती तो गोली कांड की घटना में पुलिस को आरोपी की पहचान करने में सहयोग मिलता। खेर देर आये पर दुरुस्त आये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.