वाहन रैली मे नेतागणराजवाडा की जनसभा मे मंचासीन नेता गढ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बाद आज झाबुआ मे एक बार फिर बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया । चैयरमैन की घोषणा होते ही गोरसिंह वसुनिया एक खुली जीप मे शहर भ्रमण के लिए एक रैली के रुप मे रवाना हुऐ उनके साथ ” अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान , जोबट विधायक माधोसिंह डावर , बीजेपी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार , अलीराजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , ब्रजेंद्र शर्मा , लक्ष्मीनारायण पाठक , लक्ष्मण नायक , ओपी राय , दिलीप कुशवाह आदि शामिल थे । उपाध्यक्ष बने भारचंद भूरिया & भूपेंद्र सिंह राठौर भी वाहन मे सवार थे ।
राजवाडा चौक पर जनसभा
वाहन रैली शहर भ्रमण के बाद राजवाडा चौक पर पहुंची ओर एक जनसभा मे तब्दील हो गयी जिसे वरिष्ठ वक्ताओं ने संबोधित किया । नागरसिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले सालो मे सहकारिता के माध्यम से किसानो को हर संभव लाभ मिले इसके लिए विशेष शिविर चेयरमेन वसुनिया जी को आयोजित करने चाहिऐ । जोबट विधायक ने कहा कि सहकारिता के जरिए अब मिशन 2018/19 की तैयारिया करनी है किसानो ओर जरुरतमंदो को लाभ पहुंचाना होगा ।
बीजेपी जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने कहा कि सहकारिता के जरिए बीजेपी सरकार ओर मुख्यमंत्री की भावनाओ को हम सब मिलकर गोरसिंह के जरिए पूरा करेंगे । चेयरमैन वसुनिया ने कहा कि वे पार्टी ओर विधायकों के साथ साथ किसानो की भावनाओ पर खरा उतरने का 100% प्रयास करेंगे ओर छोटे व्यापारीयों को कैसे लाभ पहुँचाया जाये इस दिशा मे काम करेंगे तथा अंतिम व्यक्ति की चिंता करने के साथ साथ सीएम शिवराज के विजन ” खेती को लाभ का धंधा ” बनाना की उनका विजन होगा ।