गेहूं उपार्जन केंद्र पर 80 कृषकों से 1594 क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी सरकारी संस्थाओं के माध्यम से गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। आम्बुआ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था को आम्बुआ तथा बोरझाड़ सहकारी संस्था का संयुक्त उपार्जन केंद्र बनाए जाने से आम्बुआ में बंपर खरीदी की जा रही है। कृषकों को एसएमएस तथा मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया जा रहा है ताकि कोरोना की बीमारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंडिंग का पालन भी किया जा सके। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक डीएस भयडिया ने बताया कि संस्था के कर्मचारी सुनील चौहान को उपार्जन केंद्र का प्रभारी बनाकर गेहूं खरीदी कराई जा रही है श्री भयडिया के अनुसार विगत माह से प्रारंभ की गई खरीदी शुक्रवार 7 मई तक कुल 80 कृषकों से 1594 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है तथा खरीदी जारी है शासन के नियमानुसार एक हेक्टेयर के रकबा पर 24 क्विंटल गेहूं एक कृषक बेच सकता है। इसके अधिक नहीं इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रूपए प्रति क्विंटल रखा गया कोरोना की बीमारी के कारण शायद बोनस नहीं दिया जाना है इस बार आम्बुआ तथा बोरझाड़ सहकारी संस्थाओं का संयुक्त उपार्जन केंद्र आम्बुआ सहकारी संस्था को बनाया जाने से लगभग 24 ग्रामों के एक ही केंद्र पर गेहूं खरीदी सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.