गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों को रुचि नहीं, अभी तक सिर्फ 146 क्विंटल ही हो पाई खरीदी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
प्रदेश शासन की कृषकों के लिए उपज विक्रय योजना के तहत वर्तमान में क्षेत्रीय कृषको ने इस वर्ष पंजीयन मे कम रुचि दिखाई इसी कारण से उपार्जन केंद्रों पर कृषकों की उपस्थिति कम दिखाई दे रही है कई स्थानों पर केंद्र में कर्मचारी दिन भर इंतजार करते देखे जा रहे हैं। हमारे संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषकों द्वारा सहकारी संस्था में 21 जनवरी से 14 मार्च तक पंजीयन कराया जाना था आम्बुआ सहकारी संस्था ने इस वर्ष 89 कृषकों ने पंजीयन कराया था जबकि विगत वर्ष 363 किसानों ने पंजीयन कराया था। इस वर्ष राजस्व विभाग की और से गिरदावरी का कार्य पूर्ण रूप से नहीं होने के कारण भी कृषकों द्वारा कितने हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की गई। यह सॉफ्टवेयर पर अंकित नहीं होने से भी कृषकों को परेशानी हो रही है। इस वर्ष पंजीयन कम होने का एक प्रमुख कारण अल्प वर्षा रही है जिस कारण पानी के अभाव में गेहूं का रकबा कम रहा है, पैदावार कम होने के कारण आवक कम हो रही है 25 मार्च से खरीदी होने के बाद आज 11 अप्रैल तक 7 कृषकों से 146.50 क्विंटल खरीदी हुई है जबकि विगत वर्ष 62 कृषकों से 1387 क्विंटल की कुल खरीदी की गई थी अभी कृषकों के द्वारा फसल लाए जाने की संभावना है लगभग 15 मई के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.