गेल (इंडिया) लिमिटेड के सहयाेग से 27777 इनोवेटिव बैग विथ डेस्क का वितरण किया

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 जिसके अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयासों से  भारत सरकार की गेल (इंडिया) लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए  27 हजार 777 इनोवेटिव बैग  अलीराजपुर जिले के बच्चों के लिए एक अद्भुत और बहुत ही लाभदायक कार्यक्रम की शुरुआत की। 

यूनिसेड भारत का एक अग्रणी संगठन विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न आईआईटी के साथ  देश भर में सामुदायिक शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए नवाचारों की शुरुआत करते हुए ग्रामीण, वंचित, कमजोर वर्ग के जीवन को बदलने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गेल (इंडिया) लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की ओर से बच्चों की स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जिसके अन्तर्गत ही माननीय लोकप्रिय विधायक एवं मंत्री  नागर सिंह चौहान  के सौजन्य से (गेल इंडिया लिमिटेड) द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड संस्था ने निपुण भारत  कार्यक्रम   के समर्थन में  सही बैठने और पढ़ने से बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आई आई टी कानपुर द्वारा विकसित शैक्षिक डेस्क के साथ इनोवेटिव स्कूल बैग (पेटेन्ट संख्या 287945 ) 27,777 बच्चों  के लिए  मध्य प्रदेश राज्य  के जनपद अलीराजपुर  के प्राथमिक विद्यालयों में वितरण किया जाएगा। 

इसी कड़ी में आज छकतला संकुल में केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन नागर सिंह चौहान एवं सांसद मअनिता चौहान के प्रयासो के माध्यम से संकुल को गेल इंडिया लिमिटेड कम्पनीके सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत संकुल छकतला को 1000 स्कुली स्मार्ट बैग प्राप्त हुवें थे। जिन्हें केबीनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकरजी, अपर कलेक्टर (डीपीसी) विरेन्द्रसिंहजी बघेल जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सौलंकी, एसडीएम  सीजी गोस्वामीजी , भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य किशोर शाहजी, जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंहजी भयड़िया एडीपीसी रामानुज शर्मा, गेल इंडिया के हिमांशु पांडे, बीआरसी सरदारसिंहजी चौहान नरिंग मोरी भाजपा महामंत्री रायसिंह भयड़िया जिपस, तथा  संकुल छकतला के षिक्षकों के साथ संकुल प्राचार्य नरेन्द्र कलेष सीएसी अरविन्द तोमर , लविन्द्र चैहान की उपस्थिति में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वीे तक के बच्चों के लिए स्मार्ट बैग वितरित किये गये ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने सभी बच्चों को  आगामी परीक्षाओं को ध्यान में देखते हुए कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने को कहा । और कहा की आप केवल मेहनत करें सुविधाएॅं देने के लिए हम तैयार है। स्मार्ट बैग पाकर सभी स्कुली बच्चों में खुशी साफ झलक रही थी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चें और पालकगण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.