गेरूघाटी स्कूल स्टाफ को शिक्षण कार्य के लिए कलेक्टर ने दी बधाई

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
आजाद की जन्मभूमि पर आजाद को श्रद्धांजलि देने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के पश्चात कलेक्टर मिश्रा कन्या आश्रम गेरूघाटी पहुंचे और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कन्या आश्रम में रखी खाने की सामग्री, बच्चों के सोने के कमरे, स्नान व शौच गृह समेत भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों की स्कूल की गतिविधियों के साथ कलेक्टर मिश्रा ने छात्रों से पूछा कि पहाड़े कहां तक आते हैं, उन्होंने कहा कि 40 तक। इसके बाद कलेक्टर ने दूसरी कक्षा में पढऩे वाली बालिका से 38 का पहाड़ा पूछा तो बच्ची ने सुनाया। इसके बाद कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कन्या आश्रम अधीक्षिका शारदा डुडवे व स्कूली स्टाफ को बधाई दी रजिस्टर में टीप के तौर पर कलेक्टर ने स्कूली स्टाफ को बधाई लिख दी। कलेक्टर ने मिश्रा ने बीईओ सतीशसिंह को छात्रावास मे सीसीटीवी कैमरे लगाने के कहा साथ ही प्राथमिक शाला अमनकुआं में शिक्षक तो स्कूल में मौजूद मिले परंतु चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर छोटे छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टी किए जाने पर सभी शिक्षको की एक वेतनवृद्धि रोकने के बीईओ को निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने चशे आजाद नगर की उत्कृष्ट स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल व छात्रावासों की समुचित व्यवस्था देखकर कलेक्टर मिश्रा ने प्रसन्नता जाहिर की। अलीराजपुर जिले के आजाद नगर भाबरा खंड शिक्षा अधिकारी सतीश सिंह के अच्छे प्रयासों से आईएसओ में विकासखंड स्तर पर एक स्कूल दो बालक छात्रावास व तीन कन्या आश्रमों को प्रमाण पत्र मिल चुका है जिसमें उत्कृष्ट उमावि चंद्रशेखर आजाद नगर, बालक छात्रावास आजादनगर व बरझर, कन्या आश्रम अमनकुआं, बरझर व केजीबी बालिका छात्रावास देवली है। कलेक्टर मिश्रा के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कातिकेयन के, बीईओ सतिश सिंह, बीआरसी शैलेन्द्र डावर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.