गृह मंत्री ने विधायक से ली विधानसभा क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी

0

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों को लेकर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से सविस्तार चर्चा की। रावत ने गृह मंत्री को बताया कि जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कार्य संतोषजनक है। उनके सफल मार्गदर्शन में पूरे ज़िले में अच्छा नियंत्रण है। पुलिस अधीक्षक जिले में सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने विधायक रावत से जोबट भगोरिया में हुई घटना एवं बोरी में हुई घटना की जानकारी भी ली। साथ ही आश्वासन दिया कि जिले में कानून व्यवस्था पर सख्त निगाह रखी जावेगी साथ ही शीघ्र ही भोपाल से गृह सचिव को आलीराजपुर जिले का दौरा करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए विधायक रावत ने कहा आलीराजपुर जिले में पदस्थ डीपीसी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। मनमाने ढंग से बीआरसी की निुयक्ति की जा रही है। जबकि जिले में लंबे समय से पदस्थ सीएससी एवं बीआरसी को नहीं हटाया जा रहा। रावत ने बताया भ्रमण के दौरान मुझे डीपीसी की कई शिकायतें प्राप्त हुई है। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर राघवेंद्रसिंह से भी डीपीसी की शिकायत की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.