गुरूकुल एकेडमी, सिटी ऑफिस का हुआ शुभारंभ, शिक्षा के साथ बच्चा बनेगा संस्कारवान

0

पेटलावद। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार दिया जाना बेहद आवश्यक है। तभी उसका सर्वांगीण विकास हो सकता है, क्योंकि बच्चे कल के भविष्य है और स्कूलो में बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर देश के नवनिर्माण के लिए तैयार किया जाना चाहिए। अच्छा नागरिक बनने के लिए बच्चों को बचपन से ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कारमय बनाना बहुत आवश्यक है। जो स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारमय बनाता है वह स्कूल निसंदेह उन्नति की और अग्रसर होता है। यह विचार नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट चौहान ने व्यक्त किए। वे गुरूकुल एकेडमी के सिटी ऑफिस के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। शहर में जल्द ही सुसंस्कारित शिक्षा व सर्वसुविधायुक्त इंग्लिश मिडिमय गुरूकुल एकेडमी का शुभारंभ होने जा रहा है। आपको बता दे कि यह स्कूल शहर के शोर-शराबे और कोताहल से दूर है। वहीं स्कूल पूरी तरह प्राकृतिक वातावरण से भरपूर है और समिति ने विशाल शिक्षा परिसर के अलावा खेलो एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियो के लिए भी बड़ी योजना बनाई है। इसी को लेकर नगर के साई मंदिर के पीछे साईं प्लाजा में स्कूल के सिटी ऑफिस का शुभाारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट चौहान व सिविल चिकित्सक डॉ. केडी मंडलोई पहुंचे। विधिवत पूजा-अर्चना कर अतिथियो ने सिटी ऑफिस का शुभारंभ किया। पूजन विधि पंडित पंकज दवे ने संपन्न करवाई। चौहान ने आगे कहा आज ऐसी शिक्षा की कमी महसूस की जा रही है। जिसमें संस्कार समाहित हो तथा जिसमें विद्यार्थी का संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो। उसके भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना जागे और वह सेवाभावी बन राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करे। नगर में गुरूकुल एकेडमी खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि के समान है। जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान भी बनाया जाएगा। मेरी ओर से स्कूल संचालक को अग्रिम बधाई दी। सिविल चिकित्सक श्री मंडलोई ने कहा शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति का व्यक्ति के अंदर शिक्षा का भाव एवं उसका ज्ञान कराना है। विद्यार्थियो का अमूल्य समय विद्यार्थी के संपूर्ण जीवन का एक सुअवधी है। जिसके दौरान कोई भी यदि कड़ी मेहनत व विश्वसनीयता के व लगन के साथ कार्य करे तो उसे सदैव कामयाबी ही प्राप्त होती है। किताबो के बजाय जो ज्ञान जीवन के अनुभवो से आता है वो केवल स्थाई होता है वरन प्रभावी भी रहता है। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधिगण आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.