गुरु पूर्णिमा पर महेश पटेल और विधायक सेना पटेल ने गौ माता की पूजा-अर्चना की

0

जोबट, अलीराजपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेसी नेता महेश पटेल तथा जोबट विधायक सेना पटेल ने सनातन सेवा आश्रम रामदेव जी मंदिर पहुंचकर श्रद्धा भाव से दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने गौ माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़, रोटी व हरी घास खिलाई माँ की पैरों की पूजा चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।

दर्शन के उपरांत आयोजित भंडारे में दोनों जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ भोजन व्यवस्था की निगरानी की, बल्कि स्वयं परोसगारी करते हुए श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसा। इस सेवा भाव ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को प्रभावित किया।

महेश पटेल ने इस अवसर पर कहा, “गुरु पूर्णिमा आत्मचिंतन और सेवा का दिन है। गौ सेवा और संतों का आशीर्वाद जीवन को दिशा देते हैं।” वहीं विधायक सेना पटेल ने कहा, “संत सेवा और समाजसेवा ही हमारी संस्कृति की पहचान है। गुरुजनों और देवों की कृपा से हम जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ते हैं।” गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, भक्ति गीतों के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.