गुरुकुल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर हुए अनेक आयोजन

0

पेटलावद से हरीश राठौड़

गुरुकुल एकेडमी पेटलावद ने अपना प्रथम स्वतंत्रता दिवस नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ ,गणमान्य,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी नागरिकों की उपस्थिति में मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक मुकुट चौहान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश चौहान ने की। झंडा वंदन संचालक आकाश चौहान ने किया। बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसकी सभी ने सराहना की क्रीडा शिक्षक आशीष बाविष्कार द्वारा पीटी व पिरामिड करवाया गया जिसकी उपस्थित नागरिकों ने प्रशंसा की। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति में बेटी बचाओ देश बचाओ पर एक लघु नाटक किया गया नाटक के दौरान उपस्थित जन समुदाय भावुक हो गया उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की । आकाश जी चौहान ने भगत सिंह का जिक्र करते हुए युवाओं से कहा कि भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी का फंदा गले में लगा लिया उन्होंने कहा कि आजादी यूं ही आसानी से नहीं मिली जाने कितने अनगिनत लोगों ने अपने प्राणों की बलि दी है उन्होंने कहा कि माटी के कण-कण में किसी न किसी वीर जवान का रक्त मौजूद है। मुख्य अतिथि मुकुट  चौहान ने अंग्रेजों द्वारा किए गए जुर्म की बातें बताई उन्होंने बताया कि किस तरह अंग्रेजों के शासनकाल में भारतीयों को प्रताड़ित किया जाता था फिर भी भारतीय नौजवान उनसे लोहा लेते थे। प्राचार्य शास्त्री सुमन ,उप प्राचार्य कुनाल सोनी व अन्य शिक्षिक शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरित की गई ।आभार व्यक्त शिक्षिका श्रध्दा छाजेड़ ने किया। अवध बिहारी दातरे व प्रकाश प्रजापत द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई संचालन सचिन कुमार सोनी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.