गुरुकुल एकेडमी पेटलावद में सोमवार को ब्लू डे मनाया

0

हरीश राठौड, पेटलावद

गुरुकुल एकेडमी पेटलावद में सोमवार को ब्लू डे मनाया गया । हल्की फुहारों के बीच नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे छातो के साथ सुहाने मौसम का आनंद लिया बच्चों ने वर्षा ऋतु से संबंधित कविताएं गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। रंग-बिरंगे कार्यक्रम में चेयरमैन उप प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ खेल मैदान पर भरपूर मनोरंजन किया शिक्षकों द्वारा वर्षा ऋतु और बारिश में बारिश से जुड़े मूंगफली, भुट्टे ,नाव, बिजली आदि का विवरण दिया। शिक्षकों ने बताया कि ऋतुए हमारे लिए नया वातावरण और नए संदेश लेकर आती है संचालक श्री आकाश चौहान ने छोटे-छोटे बच्चों को पानी की बूंदों की संज्ञा देकर गुरुकुल को महासागर बताया है प्राचार्य शास्त्री जी सुमन ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । उपप्राचार्य कुणाल जी सोनी ने विद्यार्थियों को जल के सदुपयोग व जल का महत्व बताया। प्रकाश जी प्रजापत एव अवध बिहारी दातरे द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई । कार्यक्रम के बाद आभार शिक्षकों द्वारा व्यक्त किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.