गुप्ता समाज व राजेंद्र आश्रम ने  संयुक्त रूप से लगाया स्वास्थ्य शिविर-मेगा हेल्थ कैंप में 196 गंभीर मरीजों को रेफर किया

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-

स्थानीय राजेन्द्र आश्रम प्रांगण में रविवार को आयोजित मेगा हेल्थ केम्प में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई, जिनमें से 196 गम्भीर अवस्था वाले ग्रामीणों को गुजरात के वाघोड़िया तहसील के पारुल हॉस्पिटल भेजा गया। स्थानीय गुप्ता समाज के द्वारा क्षेत्र की सामाजिक संस्था राजेन्द्र आश्रम के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य केम्प  में आठ विशेषज्ञ डॉक्टर्स स्त्रीरोग, आर्थोपेडिक, शिशु रोग, आंख,  नाक कान एवम गले, जनरल फिजिशियन जैसी परेशानियों के विशेषज्ञ डॉक्टर आए हुए थे। शिविर का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ शांतिलाल जी गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उनके साथ ओमप्रकाश गुप्ता, गणपत गुप्ता, नाहरसिंह वाखला, भरतराज सिंह जादव, पारसिंह बारिया, सुनील कनेश, आशीष जे गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

आसपास के अंचलो से उमड़े ग्रामीण

स्वास्थ्य शिविर में कट्ठीवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल आमखुट, चांदपुर, करेली मवड़ी से लगाकर चिमटा,काछला ग्रामो तक के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर के प्रबंधक पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल लिमिटेड के प्रबंधक राकेश पटेल ने बताया कि शिविर में 1100 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें से 196 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया। उक्त मरीजों को लाने-ले जाने के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।

ये रहे उपस्थित

स्वास्थ्य शिविर में राजेन्द्र आश्रम के एमडी पाटीदार, गजराजसिंह डुडीयार, सुखदेव पटेल, अमनसिंह चौहान सहित सामाजिक कार्यकर्ता छगनसिंह डावर, अशोक गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष पंचोटिया, विपिन गुप्ता, यश गुप्ता, राकेश गुप्ता, आदित्य गुप्ता व विजय कुलकर्णी सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.