गुडीपडवा व नववर्ष के पावन पर्व पर भूमि पुजन का भव्य आयोजन 

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
आज गुडीपडवा व हिन्दू नववर्ष के पावन पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय (नर्मदा शिक्षा विकास समिति) तथा श्री वल्लभ वनवासी बालक आश्रम आलीराजपुर द्वारा दशहरा मैदान के समीप स्थित विद्यालय परिसर में दस एकड भूमि का वाँल बाउंड्री निर्माण एवं प्ले स्कूल निर्माण के भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम विशेष रूप से पधारे जैन मुनी गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय जयरत्न सुरीश्वरजी म.सा. की पावन मंगल मय उपस्थिति मे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नागर सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी भदु पचाया, नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, राजेश राठौड, मनीष जैन ,कैलाश चौधरी व रितेश डावर के मुख्य आतिथ्य मे माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
गच्छाधिपति आचार्य श्री ने अपने प्रवचन मे मनुष्य को ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति बताते हुए कहा की मनुष्य की लालसा कभी समाप्त नहीं होती है, जितना पाता है उससे कहीं अधिक पाने की चाह रखता है। विद्यालय का वर्णन करते हुए कहा कि, विद्यालय वह स्थान है, जहां जात – पात और ऊँच – नीच का कोई भेदभाव नहीं होता है, यहां सभी समान होते है और जीवन जीने की कला सीखते हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बी.आर. बिल्लोरे ने बताया कि आलीराजपुर मे यह विद्यालय विगत लगभग 30 वर्षो से संचालित है, और आगामी निर्माण कार्य जन साधारण से आर्थिक सहयोग लेकरकिया जायेगा तथा एकत्रित धन राशि का उपयोग वाँल बाउंड्री तथा प्ले स्कूल के साथ नगरवासियों के लिए एक शानदार उपवन बनाने में किया जायेगा। इस पुनित कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बढ चढ कर घोषणाएं की, जिसमे आचार्य श्री द्वारा परमपूज्य राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट जयन्त सेन सुरी जी की स्मृति में 2 कक्ष का निर्माण, विधायक नागर सिंह चौहान द्वारा 10,00,000/-, बब्बू कोठारी द्वारा 1,51,000/-, अनिरुद्ध शाह व प्रद्युमन शाह के परिवार द्वारा परिजन की स्मृति में 1,10,000/-, राजेश राठौड़ द्वारा 1 कक्ष का निर्माण, मकु परवाल द्वारा 21,000/-, रितेश डावर द्वारा 21,000/- दिये जायेंगे। सम्पूर्ण निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली रेंत भदु भाई पचाया की तरफ से दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्राचार्य बिल्लोरे ने बताया कि जन साधारण से आर्थिक सहयोग एकत्रित करने के लिए 40 लोगों की समिति भी बनाई गई है। उदबोधन व उदघोषणाओं के पश्चात अतिथियों द्वारा भूमि पुजनकिया गया कार्यक्रम के अंत में सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया और आमंत्रित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.