गाय गोहरी पर्व पर मन्नतधारियों ने उतारी मन्नतें, गायों को शरीर पर चलवाया

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबडी़

रामा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खरडू बड़ी में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी उमंग और उत्साह के साथ दीपावली पर्व के साथ साथ गायगोहरी पर्व मनाया गया।बताया जाता है कि गायगोहरी पर्व कई पीढ़ी से मनाते आ रहे है जिसके कारण हर साल इस पर्व को मनाते है इसमें पर्व में जो भी लोग अपनी मन्नत पूरी हो जाये इसके लिए गायो के पैरों के नीचे लेट कर अपने ऊपर से गायो को चढ़ाते हैं जिससे उनकी मन्नत पूरी हो सके।बताया गया है कि इसमें जो भी मन्नत धारी रहते है उनको शरर माता का अंश आता है जिससे वह गायों के पैरों के नीचे लेटते है तो उन्हें कोई नुकसान नही होता है।
खरडू बड़ी की गायगोहरी देखने के लिए कई गांवों के लोग एकत्रित हो कर इसको देखने आते है । गायों को मन्नतधारी के ऊपर चढ़ाने से पहले गांव के तड़वी द्वारा एक तोरण बांधी जाती है उसके बाद गायों को मन्नतधारी के ऊपर से गायों को 5 से 7 बार उतारा जाता है।जिसमे समस्त ग्रामीनजन उपस्थित रहते है इसके साथ ही पुलिस के जवान भी उपस्थित रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.